NIT Srinagar से जम्मू लौटे तेलंगाना-आंध्र के स्टूडेंट, KCR सरकार ने की व्यवस्था | वनइंडिया हिंदी

2019-08-04 47

Panic-stricken students of the National Institute of Technology-Srinagar, hailing from Telangana, are on their way back home, thanks to the timely intervention of the State government

एनआईटी श्रीनगर में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के सैकड़ों छात्र पढ़ाई करते हैं. जम्मू में जारी एडवाइजरी के बाद बच्चों में दहशत फैल गई और उन्होंने सरकार से उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की मांग की. बताया जाता है कि छात्रों ने मदद के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के तारक रामाराव (KTR) को ट्विटर और फेसबुक के जरिए संपर्क किया और उनसे कहा कि उन्हें यहां से निकलने में प्रशासन की मदद चाहिए

#NITSrinagar #KCR #KTR #KCRGovt #NITSrinagarStudent

Videos similaires